सिरसा: जिले के नटार गांव से गुजर रही एक सीवर लाइन में बुधवार देर शाम दो युवक गिर गए. जिसके बाद दोनों युवकों को निकालने के लिए ग्रामीण और प्रशासन ही सहायता से राहत कार्य शुरू किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद एक युवक को तो सीवर से निकाल लिया गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
आर्मी ने शुरू किया बचाव कार्य
वहीं दूसरा युवक अभी भी सीवर में फंसा हुआ है जिसको निकालने के लिए आर्मी बुलाई गई. सिरसा के डीसी रमेश चंद्र और डीएसपी संजय सिंह ने बताया कि दोनों युवक सीवर लाइन से पंप के जरिए अपने खेतों में पानी लगा रहे थे. इस दौरान पंप से पानी बंद हो गया. जिसके बाद एक युवक ने पानी चेक करने के लिए जैसे ही ढक्कन खोला तो वो सीवर में गिर गया. जिसके बाद दूसरा उस युवक को बचाने के लिए सीवर में उतर गया.
सीवर में गिरे दो युवक, आर्मी के जवानों द्वारा बचाव कार्य जारी ये भी पढ़ें:क्या कमजोर हो रहा है कोरोना वायरस ?
वहीं सीवर में फंसे युवक को निकालने के लिए आर्मी की सहायता ली गई है. आर्मी के जवान सीवर में फंसे युवक को निकालने के लिए लगातार कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन अभी तक आर्मी के जवानों को सहायता नहीं मिल पाई है. आर्मी की ओर से बताया गया कि युवक को निकलाने के लिए तेजी से प्रयास किया जा रहा है और युवक को जल्द ही निकाल लिया जाएगा.