सिरसा:सोमवार को सिरसा शहर में दो पक्षों के बीच जबरदस्त झड़प हो गई. जिसमें दोनों पक्षों के 4 चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज सिरसा के नागरिक अस्पताल में करवाया जा रहा है. दरअसल ये विवाद जिम संचालक और बिल्डिंग मालिक के बीच हुआ. विवाद पानी की समस्या को लेकर था. इसी को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और तेजधार हथियार से एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
पानी को लेकर शुरू हुआ विवाद
बिल्डिंग मालिक विजय अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने जिम संचालक अमित कुमार को अपनी बिल्डिंग किराये पर दी हुई है. जिसपर अमित कुमार काफी समय से जिम संचालन कर रहा है. लॉकडाउन के दौरान सरकार ने जिम को खोलने की अनुमति नहीं दी, लेकिन उनकी बिल्डिंग में शोरूम का संचालन करने वाले व्यक्ति ने उनको शिकायत दी कि अमित कुमार ने जिम में से पानी को बंद कर दिया है जिससे शोरूम में पानी की किल्लत हो रही है.
जिसके बाद उन्होंने अमित कुमार को फोन कर पानी खोलने के लिए कहा तो अमित कुमार उनसे बदतमीजी करने लगा. उन्होंने बताया कि जिम संचालक अमित कुमार ने उन्हें चाबी लेने के लिए जिम में बुलाया. जिसके बाद वो अपने रिश्तेदारों के साथ जिम में गए तो दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई और दोनों में विवाद बढ़ गया.
बिल्डिंग मालिक ने बताया कि अमित कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनपर और उनके रिश्तेदारों पर हमला बोल दिया. विजय अरोड़ा ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.