सिरसा: गांव रूपाणा के निकट रविवार को नहर में नहाने गए दो दोस्तों की नहर में डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गांव रूपाणा व लूदेसर सहित पुलिस के गोताखोरों ने नहर से शवों को बाहर निकाला. जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को नागरिक अस्पताल लाया गया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए.
चोपटा थाना प्रभारी जयभगवान ने बताया कि सिरसा निवासी सन्नी और जगाधरी का रहने वाला प्रखर जोधा दोनों दोस्त हैं. दोनों भट्टू में एक हार्डवेयर कंपनी में काम करते थे. दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर रूपाणा के निकट नहर में नहाने गए थे जहां दोनों की नहर में डूबने से मौत हो गई. दोनों की उम्र 23-24 साल के आसपास है.