हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राहत की खबर: सिरसा में दो कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

सिरसा में कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इस दौरान डीसी आरसी बिधान और सीएमओ ने ताली बजाकर दोनों मरीजों का हौसला बढ़ाया.

two corona patients recovered in sirsa
two corona patients recovered in sirsa

By

Published : May 15, 2020, 6:29 PM IST

सिरसा:जिले के नागरिक अस्पताल में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डॉक्टरों और पूरे अस्पताल प्रशासन में खुशी की लहर दौड़ गई. जिसके बाद डीसी और सीएमओ सहित अस्पताल के अन्य स्टॉफ ने ताली बजाकर उनका स्वागत और हौसला बढ़ाया.

दोनों श्रद्धालु नांदेड़ एक धार्मीक यात्रा करने गए थे. नांदेड़ से लौटने के बाद उन्होंने अस्पताल में अपना सैंपल दिए थे. जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद दोनों श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. अब लगभग 14 दिन बाद दोनों श्रद्धालुओं की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद दोनों श्रद्धालुओं को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

सिरसा में दो कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

इस मौके पर डीसी आरसी बिधान ने बताया कि सिरसा में कोरोना के कुल सात एक्टिव मरीज थे. जिसमें से अब 6 ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं. उन्होंने कहा कि अब सिरसा में सिर्फ एक ही कोरोना का मरीज रह गया है.

डीसी ने लोगों से अपील की कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कड़ाई से करें. उन्होंने कहा कि बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलें. इससे कोरोना के चेन को तोड़ने में आसानी होती है. हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके कोरोना को रोक सकते हैं.

बता दें कि हरियाणा में फिलहाल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 376 है. वहीं 12 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें:डॉ. रमेश पूनिया को फिर मिला कोविड-19 कार्य, जानें क्या है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details