सिरसा:जिले के नागरिक अस्पताल में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डॉक्टरों और पूरे अस्पताल प्रशासन में खुशी की लहर दौड़ गई. जिसके बाद डीसी और सीएमओ सहित अस्पताल के अन्य स्टॉफ ने ताली बजाकर उनका स्वागत और हौसला बढ़ाया.
दोनों श्रद्धालु नांदेड़ एक धार्मीक यात्रा करने गए थे. नांदेड़ से लौटने के बाद उन्होंने अस्पताल में अपना सैंपल दिए थे. जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद दोनों श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. अब लगभग 14 दिन बाद दोनों श्रद्धालुओं की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद दोनों श्रद्धालुओं को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
इस मौके पर डीसी आरसी बिधान ने बताया कि सिरसा में कोरोना के कुल सात एक्टिव मरीज थे. जिसमें से अब 6 ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं. उन्होंने कहा कि अब सिरसा में सिर्फ एक ही कोरोना का मरीज रह गया है.