सिरसा:संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से 8 दिसंबर को भारत बंद करने का आह्वान किया गया था. जिसका आम जनता सहयोग करती दिख रही है. रविवार को सिरसा के किसानों ने सुभाष चौक को अपनी प्रदर्शनी स्थली बना रखा है. इस प्रदर्शन में एक दंपति अपने ढाई साल के बच्चे के साथ पहुंचे.
दंपति का कहना था की किसान आंदोलन बहुत जरूरी है, क्योंकि आज हर एक चीज का निजीकरण हो रहा है. ये सरकार की एक नीति है की किसान को उसकी खुद की जमीन से बेदखल करना ओर उनसे गुलामी करवाना. ये मुद्दा केवल पंजाब या हरियाणा के किसानों का नहीं बल्कि देश के प्रत्येक नागरिक का है.