हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ ट्रेड यूनियनों ने सिरसा में किया प्रदर्शन - ट्रेड यूनियन प्रदर्शन सिरसा

सिरसा टाउन पार्क से बस स्टैंड तक ट्रेड यूनियन के कर्मचारियों और कर्मचारी संगठनों ने रोष मार्च निकाला. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार की नीतियों को दमनकारी तक बता दिया.

trade unions protest against central government policies in sirsa
केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ ट्रेड यूनियनों ने सिरसा में किया प्रदर्शन

By

Published : Nov 26, 2020, 8:05 PM IST

सिरसा:केन्द्रीय ट्रेड यूनियन एवं कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर सर्व कर्मचारी संघ एवं सीटू सहित अनेक संगठनों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल में लामबन्द होते हुए सिरसा टाऊन पार्क मे एकजुट होकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कर्मचारी संगठनों ने सरकार की तानाशाही एवं दमनकारी नीतियों की खुलकर आलोचना करते हुए जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शन के बाद यूनियन सदस्यों ने टाऊन पार्क से बस स्टैड तक पैदल चलते हुए रोष मार्च भी निकाला. जिसमें करीब 20 विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया.

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ ट्रेड यूनियनों ने सिरसा में किया प्रदर्शन

कर्मचारी नेता राजेश भाकर ने कहा कि किसानों के चल रहे आंदोलन को सरकार दबाने का प्रयास कर रही है. दिल्ली कूच से पहले किसान नेताओं की गिरफ्तारी निंदनीय है. जिसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद 21वीं बड़ी हड़ताल आमजन की दशा और दिशा तय करेगी.

ये भी पढ़ें:किसानों के दिल्ली कूच पर हुड्डा का बयान, बातचीत से ही निकलेगा समाधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details