हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने दी कोरोना को मात

सिरसा में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने कोरोना वायरस को हराते हुए जंग जीत ली है. इसमें स्वास्थ्य विभाग की भी अहम भूमिका रही.

sirsa
sirsa

By

Published : Apr 17, 2020, 10:17 AM IST

सिरसा: जिले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित कुल चार कोरोना संक्रमित मिले थे. उस परिवार के तीनों सदस्यों ने कोरोना संक्रमण को मात देते हुए इस जंग पर जीत हासिल कर ली. सिरसा नागरिक अस्पताल में संक्रमित दोनों बच्चों का इलाज हुआ और दोनों की लगातार दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद दो दिन पूर्व होम क्वारंटाइन कर दिया गया.

कोरोना पीड़ित सिरसा की पहली मरीज व दोनों बच्चों की मां ने भी कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली है. महिला का उपचार रोहतक पीजीआई में चल रहा था. महिला की भी दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं जिसके बाद महिला को रोहतक अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. सिरसा नागरिक अस्पताल से एम्बुलेंस महिला को रोहतक से लेने पहुंची.

अब महिला व उसके दोनों बच्चे जिन्होंने कोरोना से जंग जीत ली है स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में अगले 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहेंगे. स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार इनके स्वास्थ्य की जांच करती रहेंगी. वहीं रोड़ी गांव में रहने वाली महिला जो कोरोना संक्रमित थी उसकी भी एक रिपोर्ट नेगेटिव आई है. आज देर रात तक उसकी दूसरी रिपोर्ट आने की संभावना है. अगर दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आती है तो सिरसा कोरोना संक्रमण फ्री हो सकता है.

ये भी पढ़ें-कोरोना से जंगः बढ़ गया है एंबुलेंस का काम, जान जोखिम में डालकर सेवा में जुटे एंबुलेंस चालक

सिविल सर्जन डा. सुरेन्द्र नैन ने बताया कि सिरसा की पहली कोरोना संक्रमित मरीज जो वैंटिलेटर पर थी, अब वह ठीक हो चुकी हैं. महिला की लगातार दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे रोहतक से छुट्टी मिल चुकी है. महिला के दोनों बच्चे पहले ही ठीक हो चुके हैं. तीनों मरीज ठीक होने से काफी राहत मिली है. सिरसा में अब सिर्फ एक महिला मरीज बची है जिसकी भी एक रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और दूसरी रिपोर्ट देर रात तक आने की संभावना है.

सिविल सर्जन ने बताया कि कम्युनिटी सैंपलिंग के लिए अब तक 244 सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 125 की रिपोर्ट आ चुकी है जिनमें से 124 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और एक पॉजिटिव है. उन्होंने बताया कि अभी 119 की रिपोर्ट लंबित हैं. आगे भी कंटेनमेंट व बफर जॉन से लगातार सैंपलिंग जारी रहेगी और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट रहेगी.

ये भी पढ़ें-उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इंद्री अनाज मंडी का किया औचक निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details