सिरसा: जिले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित कुल चार कोरोना संक्रमित मिले थे. उस परिवार के तीनों सदस्यों ने कोरोना संक्रमण को मात देते हुए इस जंग पर जीत हासिल कर ली. सिरसा नागरिक अस्पताल में संक्रमित दोनों बच्चों का इलाज हुआ और दोनों की लगातार दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद दो दिन पूर्व होम क्वारंटाइन कर दिया गया.
कोरोना पीड़ित सिरसा की पहली मरीज व दोनों बच्चों की मां ने भी कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली है. महिला का उपचार रोहतक पीजीआई में चल रहा था. महिला की भी दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं जिसके बाद महिला को रोहतक अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. सिरसा नागरिक अस्पताल से एम्बुलेंस महिला को रोहतक से लेने पहुंची.
अब महिला व उसके दोनों बच्चे जिन्होंने कोरोना से जंग जीत ली है स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में अगले 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहेंगे. स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार इनके स्वास्थ्य की जांच करती रहेंगी. वहीं रोड़ी गांव में रहने वाली महिला जो कोरोना संक्रमित थी उसकी भी एक रिपोर्ट नेगेटिव आई है. आज देर रात तक उसकी दूसरी रिपोर्ट आने की संभावना है. अगर दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आती है तो सिरसा कोरोना संक्रमण फ्री हो सकता है.