हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में 3 बच्चों की घग्गर नदी में डूबने से मौत, मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल - sirsa news update

सिरसा में घग्गर नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत (three children drowned in ghagghar river in sirsa) हो गई. इनमें दो सगे भाई हैं और तीसरा इनका रिश्तेदार बताया जा रहा है. पुलिस ने घग्घर नदी से इनके शव बरामद कर लिए हैं.

three children drowned in ghagghar river in sirsa
सिरसा में 3 बच्चों की घग्गर नदी में डूबने से मौत

By

Published : May 22, 2023, 1:51 PM IST

Updated : May 22, 2023, 2:19 PM IST

घग्घर नदी में डूबे दो परिवारों के 'चिराग'

सिरसा: सिरसा जिले के गांव ठोबरिया के पास घग्गर नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. घग्गर नदी में बच्चों के डूबने की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से उन्हें तलाशने में जुट गए. गोताखोरों ने दो बच्चों के शवों को रविवार शाम को बाहर निकाल लिया. वहीं एक बच्चे का शव पुलिस की मदद से आज निकाला जा सका. पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर सिरसा नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है.


जानकारी के अनुसार मृतक बच्चों की शिनाख्त जसप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह और गजन सिंह के रूप में हुई है. जसप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह दोनों सगे भाई हैं और गजन सिंह उनका रिश्तेदार है. तीनों बच्चों के परिजन मजदूरी करते हैं. सिरसा में बच्चों की डूबने से मौत की घटना से दो परिवारों के घरों के चिराग बुझ गए. इन दोनों ही परिवारों के घरों में मातम छाया हुआ है. पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए हैं.

पढ़ें :पानीपत में नहर पर नहाने गए युवक की डूबने से मौत, दोस्तों के घटना छुपाने की वजह कर देगी हैरान, ऐसे हुआ खुलासा



मृतक जसप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह के पिता गुरदेव सिंह ने बताया कि उनके दोनों बच्चे अपने एक साथी के साथ घग्गर नदी में नहाने के लिए गए थे कि तभी उनके पास फोन आया कि तीनों बच्चे नदी में डूब गए हैं. जब वे मौके पर पहुंचे तो तीनों बच्चों के कपड़े नदी के किनारे रखे हुए मिले थे. तीनों बच्चों को बाहर निकालने के लिए गोताखोरों और ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया. लेकिन जब तक उन्हें बाहर निकाला जा सका, बच्चों की मौत हो चुकी थी.



वहीं मृतक गजन सिंह के पिता गुरदास सिंह ने बताया कि उसकी बहन ने उसको फोन कर बताया कि उसका बेटा गजन सिंह भी घग्गर नदी में नहाने के लिए गया हुआ था. वह भी बच्चों के साथ नहाने के दौरान घग्गर नदी में डूब गया. मृतक बच्चों के रिश्तेदार बलजिंदर सिंह ने बताया कि दोनों ही परिवार के लोग बेहद गरीब हैं. इस घटना के बाद से दोनों ही परिवार के लोग सदमे में हैं.

पढ़ें :Youth Died in Bhiwani: नहर में नहाने उतरे 2 युवकों की मौत, तीसरे युवक को कड़ी मशक्कत के बाद बचाया

बलजिंदर सिंह ने सरकार से इन दोनों परिवार के लोगों को मदद देने की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सिरसा में घग्घर नदी में बच्चे डूबने की खबर मिली थी. ये सभी बच्चे घग्घर नदी में रविवार को नहाने गए हुए थे और नहाते समय नदी में डूब गए. उन्होंने बताया कि तीनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

Last Updated : May 22, 2023, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details