हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान और घर में लगाई सेंध - सिरसा ताजा खबर

डबवाली में चोरों ने घर और ज्वेलर्स के दुकान में हाथ साफ किया है. चोरी के दो अलग-अलग मामले में करीब 3 लाख रुपये और कुछ जेवरात चुरा लिए, फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.

thieves steal into jewelers shop
thieves steal into jewelers shop

By

Published : Feb 27, 2021, 5:28 PM IST

सिरसा: मंडी डबवाली में अज्ञात चोरों ने कॉलोनी रोड क्षेत्र में चोरी की 2 बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है. पहली घटना वार्ड नं 11 की पूर्व पार्षद लवली मेहता वाली गली में हुई. वहीं दूसरी घटना कॉलोनी रोड पर स्थित सागर ज्वेलर्स नामक दुकान में हुई.

ये भी पढ़ें:हिसार: बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 14 बाइक बरामद

पीड़ित दर्शन लाल ने बताया कि वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अमृतसर गया हुआ था. वीरवार रात्रि करीब 11 बजे हम वापस लौटे तो देखा की लॉबी का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा हुआ था. उन्होंने बताया कि 4 तोले सोने के जेवरात और 500 ग्राम चांदी के साथ साथ 40 हजार रूप की नगदी गायब थी.

ये भी पढ़ें:सिरसा CIA ने 2 चोरों को पकड़ा, चोरी की 6 बाइकें बरामद

दूसरी चोरी में सागर सोनी ने बताया कि रात्रि 9 बजे दुकान से घर गया. जब सुबह आकर देखा तो दुकान का ताला टूटा हुआ मिला. सामान देखा तो सोना चांदी के जेवरात और फोन गायब मिला, जिसकी कीमत लगभग 2.50 लाख रूप थी. शहर थाना प्रभारी ने बताया दोनो मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details