हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में शिरोमणि अकाली दल से समझौते पर कोई चर्चा नहीं है- सुभाष बराला - अकाली दल

हरियाणा मे शिरोमणि अकाली दल से भाजपा के गठबंधन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि अभी हरियाणा में बीजेपी का किसी से गठबंधन नहीं है. अकाली दल सिर्फ भाजपा की सहयोगी दल है.

शिरोमणि अकाली दल से समझौते पर कोई चर्चा नहीं

By

Published : Sep 4, 2019, 11:29 PM IST

सिरसा:हरियाणा में शिरोमणि अकाली दल से भाजपा के अकाली दल से गठबंधन की बात पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी का किसी से कोई गठबंधन नहीं है. अकाली दल भाजपा का सहयोगी दल है.

शिरोमणि अकाली दल से समझौते पर कोई चर्चा नहीं

सुभाष बराला का कहना है कि हमारा हरियाणा में किसी दल से कोई गठबंधन नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी अकाली दल से समझौते पर कोई चर्चा नहीं है. बराला ने कहा कि अकाली दल भाजपा का बहुत लंबे समय से राजनीतिक मित्र है. वह हमारा सहयोगी दल है. लोकसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल ने भाजपा का समर्थन किया था. उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ना है की नहीं अभी ये फैसला नहीं हुआ है.

बीजेपी इस बार अलग मूड में है
हरियाणा में दूसरी बार सत्ता में काबिज होने की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन किए बगैर ही सत्ता में आना चाहती है जबकि पंजाब में बीजेपी की दशकों से सहयोगी शिरोमणि अकाली दल हरियाणा में भी गठबंधन के लिए दबाव बना रहा है. गठबंधन की अटकलों के बीच हरियाणा बीजेपी ने जहां पांव पीछे खींच लिए हैं वहीं अकाली दल ने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष से मुलाकात के लिए समय मांग लिया है. पंजाब में तो शिरोमणि अकाली दल तथा भारतीय जनता पार्टी के बीच लंबे समय से गठबंधन है और कठिन परिस्थितियों में भी दोनों दलों ने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा. हरियाणा में परिस्थितियां उलट रही है. यहां बीजेपी पहली बार सत्ता में आई है और अकाली दल पार्टी लाइन से हटकर इनेलो के साथ गठबंधन करता रहा है. हरियाणा में अकाली दल सुप्रीमो प्रकाश सिंह बादल और अन्य नेता इनेलो के मंच से वोट मांगते रहे हैं. मौजूदा विधानसभा में अकाली दल का एक विधायक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details