हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में कार से आए 3 शातिर चोर, 5 दुकानों से नकदी लेकर फरार, CCTV कैमरे में कैद हुआ मामला - Sirsa latest news

सिरसा में देर रात को जनता भवन रोड की 5 दुकानों में चोरी (Theft in five shops in Sirsa) हुई है. कार सवार तीन चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

Theft in five shops in Sirsa
सिरसा में कार से आए 3 शातिर चोर

By

Published : May 25, 2023, 1:43 PM IST

सिरसा:सिरसा में चोरों के हौसले बुलंद हैं. रात में प्रभावी पुलिस गश्त नहीं होने के कारण चोर बेखौफ वारदात कर फरार हो जाते हैं. ऐसा लगता है कि बदमाशों और चोरों में सिरसा पुलिस का खौफ मानो खत्म ही हो गया है. यही कारण है कि बेखौफ चोरों ने एक ही रात में सिरसा में चोरी की 5 वारदात को अंजाम दे दिया. सिरसा में चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सिरसा में कार से चोरी करने पहुंचे 3 चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है.


जानकारी के अनुसार चोरी की यह घटना देर रात करीब 4 बजे की है. जब तीन चोर वारदात को अंजाम देने कार से पहुंचते हैं. इसके बाद चोर एक के बाद एक 5 दुकानों में चोरी कर आसानी से निकल जाते हैं. सीसीटीवी फुटेज में चोर पहले एक दुकान का शटर रॉड से तोड़ते हैं और दुकान के अंदर घुस जाते हैं. इसके बाद चोर दुकान के गल्ले से करीब 12 हजार 500 रुपये चोरी कर लेते हैं. इसी तरह चोरों ने 5 दुकानों से करीब 70 हजार रुपये चोरी किए हैं.

पढ़ें :सोनीपत में शातिर चोर ने मकान से उड़ाए 4 लाख रुपए, सीसीटीवी कैमरे में कैद वारदात

सिरसा में 5 दुकानों में चोरी

सिरसा में चोरी की सूचना पर पुलिस और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने दुकान के अंदर से चोरों की फिंगर प्रिंट लिए हैं. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है लेकिन मीडिया से बचती नजर आ रही है. इस दौरान किसान नेता लखविंद्र सिंह की पेस्टीसाइड की दुकान में भी चोरी हुई है. मीडिया से बातचीत करते हुए पीड़ित दुकानदार लखविंद्र सिंह और सतीश बंसल ने बताया कि चोर सीसीटीवी में कैद हो गए हैं.

पढ़ें :हिसार में डॉक्टर दंपत्ती के घर चोरों का धावा, हाफ पैंट पहने 7 नकाबपोश चोरों ने की वारदात, जानें पूरा मामला

अज्ञात चोर देर रात करीब 4 बजे सिरसा में जनता भवन रोड पर उनकी दुकान के बाहर कार से आए थे. इसके बाद चोरों ने उनकी दुकान का शटर तोड़कर चोरी की थी. एक साथ पांच दुकानों में हुई चोरी से स्थानीय दुकानदारों में रोष व्याप्त है और उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं. चोरी की सूचना पर पहुंचे शहर पुलिस थाना सिरसा के प्रभारी अमित बेनीवाल और जांच अधिकारी जगपाल सिंह भी इस वारदात के बारे में कुछ भी कहने से बचते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details