हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में जेजेपी दफ्तर के सामने रखा गया 'किसान चौक' का नींव पत्थर, भारी पुलिस बल भी रहा तैनात - सिरसा किसान न्यूज

शहीदों के स्मारकों से लाई गई मिट्टी का इस्तेमाल करते हुए इस चौक का निर्माण शुरू हुआ है. शनिवार को नींव पत्थर रखा गया है. किसान नेताओं का कहना है कि भविष्य में इस स्थान पर भव्य चौक का निर्माण होगा और यहां किसानों का स्टेच्यू भी लगाया.

foundation stone Kisan Chowk sirsa, सिरसा किसान चौक नींव पत्थर
सिरसा में जेजेपी दफ्तर के सामने रखा गया 'किसान चौक' का नींव पत्थर

By

Published : Apr 3, 2021, 11:03 PM IST

सिरसा:मिनी बायपास के पास हुडा के निकट शनिवार दोपहर किसान संगठनों ने मिट्टी सत्याग्रह यात्रा में शामिल सदस्यों ने किसान चौक का नींव पत्थर रखा. चौक निर्माण की शुरुआत देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित शहीद स्मारकों से लाई गई मिट्टी से की गई है. इसके बार ईंटें लगाकर चौक नींव पत्थर रखा गया.

भारी पुलिस बल रहा तैनात

दो मटकी रखकर उनमें किसान संघर्ष का झंडा भी स्थापित किया गया. इस दौरान किसानों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों ने चौक निर्माण के लिए जो स्थान चुना है उसके पास ही जननायक जनता पार्टी का कार्यालय भी है. किसानों के चौक का नींव पत्थर रखने की सूचना पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. एसडीएम जयवीर यादव और डीएसपी मनोज कुमार सहित अलग-अलग थानों के प्रभारी भी मौके पर मौजूद रहे.

सिरसा में जेजेपी दफ्तर के सामने रखा गया 'किसान चौक' का नींव पत्थर, देखिए वीडियो

ये भी पढ़िए:रोहतक में सीएम के कार्यक्रम से पहले किसानों की पुलिस से झड़प, पुलिसकर्मी घायल

किसानों का स्टेच्यू भी लगाया जाएगा

हरियाणा किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा ने कहा कि सिरसा की धरती पर आज ऐतिहासिक किसान चौक का नींव पत्थर रखा गया है. उन्होंने कहा कि शहीदों के स्मारकों से लाई गई मिट्टी का इस्तेमाल करते हुए इस चौक का निर्माण शुरू हुआ है. उन्होंने कहा आज नींव पत्थर रखा गया है. भविष्य में इस स्थान पर भव्य चौक का निर्माण होगा और यहां किसानों का स्टेच्यू भी लगाया .

किसानों ने दी डिप्टी सीएम और कैबिनेट मंत्री को चेतावनी

भारूखेड़ा ने कहा कि जिस तरह सिरसा में चौक बनाया गया है. जैसे-जैसे मिट्टी सत्याग्रह यात्रा पंजाब से होकर दिल्ली की ओर जाएगी. रस्ते में अनेकों किसानों के चौक बनाए जाएंगे. प्रशासन और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की इसी रास्ते पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और कैबिनेट मंत्री चौधरी रंजीत सिंह चौटाला के आवास हैं. ऐसे में अगर इस चौक का अपमान होता है तो किसान इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. आगामी कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल को एफसीआई बचाओ दिवस मनाते हुए गोदामों के समक्ष धरने लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:Video: रोहतक में सीएम के कार्यक्रम से पहले पुलिस ने किया किसानों पर लाठीचार्ज, कई हुए लहूलुहान

ABOUT THE AUTHOR

...view details