हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फिर डेरे की शरण में पहुंचे अशोक तंवर, डेरे के लिए उमड़ते प्यार के क्या हैं मायने ? - BJP

चुनाव आते ही डेरे के लिए अशोक तंवर का प्रेम बढ़ता जा रहा है. वो कई बार डेरे के दर पर जाते नज़र आ चुके हैं. डेरे के स्थापना दिवस कार्यक्रम में तंवर ने एक बार फिर शिरकत की.

RSS-बीजेपी पर तंवर का निशाना

By

Published : Apr 30, 2019, 5:16 PM IST

सिरसा:चुनाव आते ही डेरा सच्चा सौदा में सुगबुगाहट तेज हो गई है. पार्टियां डेरे का समर्थन पाने की कोशिश में जुटी हैं. इसी बीच एक बार फिर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर डेरा सच्चा सौदा के कार्यक्रम में नज़र आए.

फिर डेरे की शरण में पहुंचे अशोक तंवर

मौका था डेरा सच्चा सौदा के स्थापना दिवस का. इस दौरान जहां हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, तो वहीं दूसरी ओर अशोक तंवर भी डेरे की शरण में पहुंचे. तंवर करीब 2 घंटे तक डेरे में ही रहे. इस दौरान उन्होंने संगत में भी हिस्सा लिया. हालांकि जब अशोक तंवर से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने इसे राजनीति से अलग बताया. तंवर ने कहा कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब वो यहां आए हों, इससे पहले भी वो कई बार डेरे में आ चुके हैं.

तंवर ने बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आरएसएस के साथ मिलकर डेरे पर कब्जा करने की कोशिश की थी.

RSS-बीजेपी पर तंवर का निशाना

डेरे के लिये क्यों उमड़ रहा प्यार ?

सिरसा में डेरा समर्थकों की संख्या काफी ज्यादा है. डेरे का वोट कई मायनों में राजनीतिक पार्टियों के लिए अहम है. ऐसे में डेरे का समर्थन मिलना लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार की हार या जीत पर काफी असर डाल सकता है. यही वजह है कि चुनाव आते ही डेरे के लिए नेताओं का प्यार उमड़ रहा है. लेकिन डेरे ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details