हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा के एक हलवाई की निकली डेढ़ करोड़ की लॉटरी

ऐजेंट ने स्वीट शॉप मालिक को इमोशनल ब्लैकमेल करके अपनी आखिरी टिकट बेच दी थी. कुछ दिनों बाद ऐजेंट ने फोन करके खुद बताया कि उसकी डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है.

sweet shop owner of kalanwali sirsa won lottery worth 1.5 crores rupees
सिरसा: कलांवाली के एक हलवाई की निकली डेढ़ करोड़ की लॉटरी

By

Published : Aug 21, 2020, 6:06 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 7:49 PM IST

सिरसा:कहते हैं ना ऊपर वाला जब देता है, तो छप्पर फाड़कर देता है. ऐसा ही हुआ सिरसा के कालांवाली के प्रेम स्वीट्स के संचालक धर्मपाल के साथ. इनकी लॉटरी लगी है वो भी डेढ़ करोड़ रुपये की. जी हां, चौंक गए ना आप, लेकिन यकीन मानिए ये सच है. कलांवाली के धर्मपाल पर लक्ष्मी की कृपा हुई है.

बेमन खरीदी थी ईनाम वाली टिकट

दरअसल सिरसा जिले के कलांवाली में प्रेम स्वीट्स के नाम से हलवाई के दुकान चलाने वाले धर्मपाल ने एक हफ्ते पहले सिरसा के एक एजेंट से 'राखी बंपर' नाम की कंपनी की लॉटरी की 5 टिकट खरीदी. इसके बाद करीब 5 दिन पहले वही एजेंट उसकी दुकान पर फिर आया और कहने लगा कि एक आखिरी टिकट बची है, इसे भी आप खरीद लो और धर्मपाल ने उस टिकट को भी खरीद लिया.

सिरसा: कलांवाली के एक हलवाई की निकली डेढ़ करोड़ की लॉटरी

खुशी का नहीं है ठिकाना

गुरुवार देर शाम उस ऐजेंट ने धर्मपाल को फोन किया और बताया कि उसकी डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है. पहले तो धर्मपाल को उसकी बात पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन बाद में शुक्रवार सुबह एजेंट ने दोबारा फोन करके बताया कि इस नंबर की टिकट का ड्रा निकला है तो उसने अपना निकला और नंबर मिलाया. इसके बाद उसकी खुशी का ठिकाना ना रहा. उन्होंने कहा कि वे इन रुपयों से अपने बच्चों की अच्छी पढ़ाई की व्यवस्था करवाएगें और साथ में गरीब जरूरतमंद परिवारों की सहायता पर खर्च करेगें.
ये भी पढ़ें:23 अगस्त को 5 जिलों में होगी पीटीआई पदों के लिए लिखित परीक्षा, जानें नए नियम

Last Updated : Aug 21, 2020, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details