सिरसा: चप्पल कांड पर सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए. साथ ही साथ सांसद सुनीता दुग्गल ने बीजेपी नेता सोनाली फोगाट को भी नसीहत देते हुए कहा कि अगर इस मामले में किसी अधिकारी की गलती थी तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी ना कि सोनाली फोगाट को अपना आपा खो कर इस तरह की कार्रवाई करनी चाहिए थी.
उन्होंने कहा कि कानून में रहकर ही सोनाली फोगाट को उस अधिकारी के खिलाफ शिकायत करनी चाहिए थी. सांसद दुग्गल ने कहा कि इस मामले में पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध रही है पुलिस को अपनी भूमिका सही तरीके से निभानी चाहिए थी.
केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाएगी बीजेपी
सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि बीजेपी के दूसरे कार्यकाल के 1 साल की उपलब्धियों को जन-जन तक बीजेपी के कार्यकर्ता पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि तीन पत्रिकाओं के माध्यम से बीजेपी की उपलब्धियों को आम जन तक पहुंचाया जाएगा. इन पत्रिकाओं का वितरण दो चरणों में होगा.
सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए 10 लाख मास्क भी वितरित किए जाएंगे. साथ ही साथ अनलॉक वन में आम लोगों को कैसे जीना है इसके बारे में भी कार्यकर्ता आम लोगों को जागरूक करेंगे.