सिरसा:मंच और माइक से प्रचार का दौर अब थम गया है. चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है. इसी बीच बीजेपी की प्रत्याशी सुनीता दुग्गल ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस के शासन में ही 1984 के सिख दंगे हुए थे.
सुनीता दुग्गल ने की सैम पित्रोदा के बयान की निंदा, बोलीं- जनता देगी जवाब
जिले में लोगों से मिलने पहुंची सुनीता दुग्गल ने कांग्रेस पर जमकर आरोप लगाए और सैम पित्रोदा के बयान की निंदा की
सुनीता दुग्गल
ये भी पढ़ें: हरियाणा के दंगों में हो जिसका हाथ उसके बीज का हो नाश: हुड्डा
'सैम पित्रोदा के बयान की निंदा'
वहीं दंगों को लेकर सैम पित्रोदा के बयान की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि उनका ये कहना कि जो हुआ सो हुआ वह उनकी मानसिकता को दर्शाता है. वहीं दुग्गल ने कहा कि सिख भाई कांग्रेस को वोट की चोट से सबक सिखाएंगे.