सिरसा: गवर्मेंट नेशनल महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को मल्टीपर्पस हॉल से ईवीएम मशीनों (Student protest Against EVM in sirsa) को हटाने की मांग को लेकर राज्य के ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला को ज्ञापन सौंपा है. पिछले करीब 10 दिनों से सिरसा के गवर्मेंट नेशनल कॉलेज के मल्टीपर्पस हॉल में ईवीएम मशीनों को रखा हुआ है. ऑडिटोरियम में ईवीएम मशीन होने के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित कई अन्य कार्यक्रम नहीं हो पा रहे हैं.
इसी के चलते आज महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एकत्रित होकर कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला के बरनाला रोड स्थित आवास पर पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपा. छात्र सुमित कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में करीब 4 हजार विद्यार्थी हैं. ईवीएम मशीनों के ऑडिटोरियम में रखने के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है. इस मुद्दे को लेकर महाविद्यालय प्रशासन से भी बात की थी. जहां हमें आश्वासन दिया गया था कि 5-6 दिनों के अंदर मशीनें हटा दी जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.