सिरसा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्र को संबोधित किए. इस दौरान उन्होंने देशवासियों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने का आह्वान किया है. पीएम मोदी ने देशवासियों से इस महामारी से लड़ने की अपील की है. साथ ही उन्होंने बुजुर्ग लोगों से घर से बाहर नहीं निकले की अपील की है. प्रधानमंत्री के इस आह्वान के बाद अब हरियाणा रोडवेज के मुख्यालय की तरफ से एक आदेश जारी किया गया है. 22 मार्च को रोडवेज के सभी चालक और परिचालक समेत अन्य कर्मचारी अपने घरों में रहेंगे और रोडवेज की कोई बसें रूटों पर नहीं चलेगी.
22 मार्च को रोडवेज कर्मचारियों की छुट्टी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि सभी भारतवासी 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक अपने घरों में रहकर जनता कर्फ्यू को सफल बनाकर राष्ट्रहित में अपना योगदान दें. पीएम के आह्वान के बाद हरियाणा रोडवेज प्रशासन ने प्रधानमंत्री की इस जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए एक आदेश जारी किया है. हरियाणा में 22 मार्च को रोडवेज के कर्मचारियों की छुट्टी घोषित कर दी गई है.