सिरसा:शुक्रवार रात सिरसा जिले के गांव रांगड़ी निवासियों ने आक्रोश में आकर जमाल रोड जाम कर दिया. ग्रामीण बीते चार दिनों से गांव में बिजली और पानी ना होने से गुस्साए हैं. यही कारण है कि ग्रामीण अब प्रशासन से आर-पार की लड़ाई लड़ रहे हैं.
बता दें, बीती रात जाम की सूचना पुलिस को लगी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बात की. ग्रामीण फिर भी नहीं माने, उन्होंने जाम खोलने से इनकार कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग जब से बारिश आई है, तभी से परेशान हैं. गांव में ना तो बिजली है और ना पानी है.
सिरसा के इस गांव में चार दिनों से नहीं है बिजली-पानी, ग्रामीणों ने किया रोड जाम ये भी पढे़ं-सिरसा में जलभराव की समस्या से लोग परेशान, जेई ने भी लोगों के सामने जोड़ लिए हाथ
ग्रामीणों ने बताया कि बिना बिजली पानी के हम अपने काम कैसे करेंगे. हमारे पशु और खेतों के भी सब काम बिजली और पानी पर निर्भर हैं. इतना ही नहीं, गांव में बारिश के बाद से पीने के पानी की भी किल्लत है.
रांगड़ी निवासी एक और शख्स ने बताया कि बारिश के बाद से ही गांव के हालात बिल्कुल ठीक नहीं हैं. गांव की मौजूदा हालत को लेकर प्रशासन से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन ग्रामीणों की समस्या की और कोई ध्यान नहीं है. इसी के विरोध में 4 दिन से रोड जाम की हुई है.
ये भी पढे़ं-हरियाणा में बारिश और तूफान, कहीं दीवार गिरी, कहीं घरों के टूटे शीशे