हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में सिरसा पुलिस ने काटे 3500 चालान, 700 वाहन किए इम्पाउंड - सिरसा राजस्थान बॉर्डर सील

लॉकडाउन की पालना को लेकर सिरसा पुलिस सख्त हो गई है. प्रशासन ने सिरसा के सभी बॉर्डर को पहले से ही सील कर दिया है. लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने 3500 लोगों के चालान काटे.

Sirsa Police cut off invoices for 3500 vehicles during lockdown
Sirsa Police cut off invoices for 3500 vehicles during lockdown

By

Published : Apr 16, 2020, 7:19 PM IST

सिरसा: लॉकडाउन 2.0 को पालन करवाने के लिए सिरसा पुलिस प्रशासन ने और सख्त रवैया अपना लिया है. सिरसा पुलिस ने अपने पंजाब-हरियाणा और राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर को पहले से ही सील कर दिया है. इसके अलावा बॉर्डर एरिया के साथ-साथ सिरसा जिले के अनेक मुख्य चौराहों पर अपने नाके बढ़ा दिए हैं.

सिरसा पुलिस ने इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट नाके लगाकर बाहरी व्यक्तियों के सिरसा में दाखिल होने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है. सड़कों पर घूमने वाले वाहन चालकों से भी पुलिस सख्ती से निपट रही है. उसी का नतीजा है कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने अब तक करीब 3500 चालान और 700 गाड़ियों को इम्पाउंड किया है.

लॉकडाउन को लेकर सिरसा पुलिस सख्त

ये भी जानें- '161 केंद्रों पर फसल खरीद हुई शुरू, किसानों को नहीं होने देंगे कोई परेशानी'

सिरसा डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि जिले के अनेक जगहों पर 57 नाके लगाए गए है, जिनमें इंटर स्टेट, इंटर डिस्ट्रिक्ट नाके भी लगाए गए है. उन्होंने बताया कि सिरसा में कोरोना के एक ही पॉजिटिव मामले रह गए हैं. उन्होंने कहा कि जागरूकता के कारण ही सिरसा को कामयाबी मिली है.

लॉकडाउन को लेकर सिरसा पुलिस सख्त

इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन के पालन को लेकर लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की पालना नहीं करने पर 100 से ज्यादा केस दर्ज हो चुके है. उन्होंने कहा कि 3500 से अधिक चालान और 700 से अधिक वाहनों को इम्पाउंड किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details