हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के चलते सिरसा पुलिस ने बढ़ाई चौकसी - sirsa police cut challan

लॉकडाउन की तीसरे चरण में सिरसा पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी. पुलिस ने नियम तोड़ने वालों के लगातार चालान काटे. साथ ही लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की भी अपील की. पढे़ं पूरी खबर...

sirsa police cut challan during lockdown
sirsa police cut challan during lockdown

By

Published : May 5, 2020, 10:40 PM IST

सिरसा: कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है. सिरसा पुलिस ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए चौकसी बढ़ा दी है. सिरसा के सुभाष चौक सहित अनेक चौकों पर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और जवान तैनात दिखाई दी.

इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात और लॉकडाउन के नियमों के पालना नहीं करने पर वाहन चालकों के चालान भी काटे. ट्रैफिक थाना प्रभारी ने सभी वाहन चालकों को लॉकडाउन और यातायात के नियमों की पालना करने की अपील भी की.

मीडिया से बातचीत करते हुए सिरसा ट्रैफिक थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि अब लॉकडाउन के तीसरे चरण में पुलिस सख्ती बरत रही है. अब से एक बाइक पर एक ही व्यक्ति सवारी करेगा. एक गाड़ी में ड्राइवर सहित तीन से ज्यादा लोग नहीं जाएंगे.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

उन्होंने कहा कि सिरसावासियों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने को कहा गया है. साथ ही लोगों से मास्क लगाना के अपील लगातार की जा रही है. सोमवार को सिरसा में छूट मिली थी, जिसके बाद सड़कों पर एकदम भारी भीड़ हो गई थी लेकिन अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details