सिरसा: हरियाणा में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाएं केवल अफवाह हैं. उन्होंने प्रदेश का अभूतपूर्व विकास करवाया है. सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल (Sirsa MP Sunita Duggal) ने सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के अब तक के इतिहास में सबसे बेहतरीन सीएम हैं. भिवानी की हुई जेजेपी रैली में दुष्यंत को सीएम कहे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद ने कहा कि किसी को सीएम कहने से कोई सीएम नहीं बनता है. सीएम बनने के लिए विधायकों का संख्या बल चाहिए होता है. हालांकि हर कार्यकर्ता की चाहत होती है कि उसका नेता बड़ा ओहदा पाए.
सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने (MP Sunita Duggal on Haryana CM) मुख्यमंत्री मनोहर लाल को प्रदेश के अब तक के इतिहास में सबसे बेहतरीन सीएम बताया है. उन्होंने सीएम बदलने की चर्चाओं को अफवाह करार दिया. सांसद दुग्गल ने गुजरात में भाजपा की प्रचंड जीत पर खुशी जताई तो वहीं हिमाचल और दिल्ली एमसीडी चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि परिणाम अपेक्षित नहीं रहे, लेकिन भाजपा ने विरोधियों को कड़ी टक्कर दी है.