सिरसा:कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में 2 महीने से ज्यादा का लॉकडाउन लगाया गया था. ऐसे में देश के सभी धार्मिक स्थल भी मार्च के अंत से बंद हैं, जिन्हें अब दोबारा 8 जून से खोला जा रहा है.
दरअसल, केंद्र सरकार की नई गाइडलाइंस आने के बाद सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की मंजूरी मिल गई है. ऐसे में सिरसा के भी सभी धार्मिक स्थल 8 जून से खुल जाएंगे. धार्मिक स्थलों पर एक वक्त में 20 से ज्यादा लोगों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. साथ ही ये भी जरूरी होगा कि सभी ने मास्क पहने हों और सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा हो. वहीं धार्मिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी सख्ती से पालन किया जाएगा.
ये भी पढ़िए:चंडीगढ़ में खुले सैलून, पीपीई किट पहन कर काम कर रहे कर्मचारी