सिरसा: जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सिरसा में कोरोना ने आम आदमी से लेकर कैदी तक को अपनी चपेट में ले लिया है. सिरसा के एकदम सुरक्षित माने जाने वाली जेल में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है.
सिरसा जेल में कोरोना की एंट्री
बता दें कि सिरसा जेल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13 नए मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले भी सिरसा जेल में कोविड-19 के 27 मामले आए थे. इस प्रकार से पिछले 4 दिनों में जेल में कोरोना के 40 मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और जेल प्रशासन की चितां बढ़ गई है. इसकी पुष्टि सीएमओ सुरेंद्र नैन ने की है.
सिरसा जेल में कोरोना ने दी दोबारा दस्तक, देखें वीडियो कुल 40 कैदी मिले पॉजिटिव
सिरसा सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि सिरसा जेल पहले भी 27 कोरोना के मामले सामने आए थे, जिन्हें सिरसा की विद्यापीठ जेसीडी में दाखिल करवाया गया था. वहीं 13 मामलो में से कुछ को भी जेसीडी में ही रखा गया है. उन्होंने बताया कि जो गंभीर अपराध के कैदी पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्हें जेल प्रशासन द्वारा जेल में ही रखा गया है.
पॉजिटिव अपराधियों के लिए बनाई जा रही है जेल
सीएमओ ने बताया कि कैदियों के लिए कैथल में कोविड-19 जेल बनाई जा रही है. सीएमओ ने बताया कि जेल में तकरीबन सभी कैदियों के सैम्पल लिए जा चुके हैं. अब बस उनकी रिपोर्ट का इंतजार है.
ये भी पढ़ें-2020 अंत तक 10 करोड़ कोरोना वैक्सीन भारत को देगा रूस
गौरतलब है कि सिरसा में कोरोन के मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. जिले का रिकवरी रेट भी कुछ खास नहीं है. यहां मामले तेजी से आ रहे है और मरीजों की ठीक होने की गति भी धीमी है. सिरसा का रिकवरी रेट 60 फीसदी के आसपास ही है.