हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के 22 जिलों में NDPS के 409 केस, अकेले सिरसा में 224

हरियाणा के सिरसा जिले ने नशे में टॉप किया है. एनडीपीएस एक्ट के तहत सबसे ज्यादा मामले सिरसा जिले में दर्ज हुए हैं. सिरसा में मार्च 17 तक 224 केस दर्ज किए गए हैं.

sirsa is having 224 NDPS ACT cases in drugs
sirsa is having 224 NDPS ACT cases in drugs

By

Published : Mar 19, 2020, 4:06 PM IST

सिरसा: हरियाणा का सिरसा जिला नशे में डूबता जा रहा है. पंजाब और राजस्थान बॉर्डर के साथ लगते सिरसा जिले में काफी सालों से नशा बढ़ गया है. हैरानी की बात है कि पंजाब और राजस्थान के कुछ जिलों से ज्यादा नशा सिरसा में है.

नशे में सिरसा टॉप

पूरे हरियाणा के 23 जिलों में जितने केस एनडीपीएस के दर्ज हुए हैं, उससे महज कुछ ही कम केस अकेले सिरसा जिले में दर्ज हुए हैं. हरियाणा में नशे के मामले में सिरसा टॉप पर दिखाई दे रहा है. प्रशासन और पुलिस नशे पर लगाम लगाने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन बावजूद इसके सिरसा में नशे का कारोबार पहले के मुकाबले ज्यादा बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें-जींद में नशा मुक्ति केंद्र के बाहर खुलेआम बेची जा रही चरस

17 मार्च तक इतने केस हुए दर्ज

सिरसा डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि अब तक 17 मार्च 2020 तक 224 केस एनडीपीएस के दर्ज हुए हैं, जिसमें 2 किलो हेरोइन बरामद हुई है. जिसकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी गई है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा नशीला पदार्थ काफी मात्रा में बरामद किया गया है.

हरियाणा के 22 जिलों में NDPS के 409 केस, अकेले सिरसा में 224

पूरे प्रदेश में 409, सिर्फ सिरसा में 224 केस

राजेश कुमार ने बताया कि हरियाणा के 22 जिलों में 409 केस दर्ज हुए है, लेकिन अकेले सिरसा में 224 केस दर्ज हुए हैं और 377 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि पंजाब और राजस्थान बॉर्डर पर स्थित डबवाली और कालांवाली क्षेत्र में नशे को रोकने के लिए पुलिस चौकी खोली गई है, जो नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details