सिरसा:कोरोना वायरस से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शहर के निजी अस्पतालों से 60 एम्बुलेंस को टेकओवर कर लिया है. सरकारी एंबुलेंस के न होने पर निजी अस्पतालों के एंबुलेंस को उपयोग में लाया जाएगा. नागरिक अस्पताल के सीएमओ ने बताया कि नागरिक अस्पताल की सभी 18 एंबुलेंस वर्किंग में हैं, इसके साथ ही 60 निजी एंबुलेंस को इसमें जोड़ा गया है. जिससे जरूरत के समय परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
बता दें कि, सिरसा में अब तक 540 लोगों को आइसोलेट किया गया है, जिसमें से 340 का होम आइसोलेशन पीरियड पूरा हो गया है. जबकि बाकियों को उनके घर में ही आइसोलेट किया जा रहा है.
सिरसा स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों की 60 एम्बुलेंस को किया टेकओवर सीएमओ ने बताया कि अब तक 56 संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 3 पॉजिटिव आए हैं और बाकी सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि सिरसा अभी सेकेंड स्टेज में है, अगर वायरस स्प्रेड हुआ तो ये तीसरी स्टेज में पहुंच जाएगा. इसलिए सभी लोग घर पर रहें.
ये भी पढ़ें-भिवानी: प्रदेश में शुरू हुई ऑनलाइन कक्षाएं, ऐसे घर में पढ़ रहे हैं बच्चे
वहीं, उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी अपील करते हुए कहा कि नागरिक अस्पताल में हर दिन प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से सिर्फ एक मीडिया कर्मी ही कोरोना वायरस से अपडेट लेने आ सकता है, जो बाकी सभी मीडिया कर्मियों को वह अपडेट शेयर करेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए सिरसा के उपायुक्त की तरफ से निर्देश भी आ चुके हैं. क्योंकि मीडिया कर्मियों को भी कोरोना से उतना ही खतरा है जितना आम लोगों को है.