हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा रोडवेज जीएम पर गिरी गाज, बकाया रकम का भुगतान ना करने पर कोर्ट ने गाड़ी की अटैच - सिरसा रोडवेज जीएम कोर्ट कार्रवाई

सिरसा रोडवेज डिपो के जीएम खुबीराम कौशल (sirsa roadways gm) पर एक बार फिर कोर्ट की गाज गिरी है. रिटायर्ड कर्मचारी की बकाया रकम का भुगतान ना करने पर सिरसा कोर्ट ने जीएम की सरकारी जीप को अटैच कर लिया है.

sirsa roadways
sirsa roadways GM car attached

By

Published : Sep 22, 2021, 10:00 PM IST

सिरसा:हरियाणा राज्य परिवहन, सिरसा डिपो के जीएम (sirsa roadways gm) पर एक बार फिर कोर्ट की गाज गिरी है. रिटायर्ड कर्मचारी की बकाया रकम का भुगतान ना करने पर सिरसा कोर्ट ने जीएम की सरकारी जीप को अटैच कर लिया है. इससे पहले ऐसे ही एक मामले में जीएम की सरकारी कार भी कोर्ट द्वारा जब्त की जा चुकी है. सिरसा डिपो जीएम खुबीराम कौशल के पास सिरसा के अलावा फतेहाबाद व हिसार डिपो का भी अतिरिक्त चार्ज है. इसलिए वहां की सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल कर जीएम का काम चल रहा है, वरना उन्हें निजी वाहन का प्रयोग करने पर मजबूर होना पड़ता.

दरअसल, प्रताप सिंह सिरसा डिपो में स्टोर कीपर के पद 31 दिसंबर 2008 को रिटायर हो गया. प्रताप सिंह ने बताया कि उस वक्त डिपो में 3 ऐसे कर्मचारी थे, जो उनसे जूनियर थे. बावजूद इसके उन तीनों को डिपो द्वारा मुझसे ज्यादा वेतन का भुगतान किया जाता रहा. प्रताप सिंह ने बताया कि अपना हक पाने के लिए वह डिपो प्रबंधन के यहां दस साल तक चक्कर काटते रहे, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ें-Haryana Cabinet decision: करनाल लाठीचार्ज की जांच के लिए आयोग नियुक्त, एक महीने में देगा रिपोर्ट

आखिरकार 14 दिसंबर 2018 को सिरसा कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. इस मामले में कोर्ट ने पिछली तारीख पर जीएम को तलब किया. तब कोर्ट ने जीएम को बकाया भुगतान के आदेश दिए. कोर्ट के आदेश को जीएम ने हलके में लिया. इस पर कोर्ट ने जीएम की सरकारी गाड़ी को अटैच करने के आदेश दे दिए. इन आदेशों की पालना करते हुए बीते दिवस कोर्ट की टीम डिपो पहुंची और यहां से जीएम की सरकारी बोलेरो गाड़ी को कब्जे में लेकर चली गई.

बता दें कि इससे कुछ रोज पहले 10 सितंबर को कोर्ट जीएम की एक और सरकारी गाड़ी को भी कब्जे में ले चुका है. तब डिपो के एक अन्य रिटायर्ड मैकेनिक नरेश बाबा की बकाया रकम का भुगतान ना करने पर जीएम पर गाज गिरी थी.

ये भी पढ़ें-पुलिस SI भर्ती परीक्षा के लिए चलेंगी स्पेशल रोडवेज बसें, इस दिन से शुरू होगी एडवांस बुकिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details