सिरसाः कोरोना वायरस के बचाव और इसके फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दे रहा है. अभी तक जिले में कोरोना वायरस का कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है.
कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी देते हुए सिरसा के सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र नैन ने बताया कि जिला में अब तक विदेश से आए 251 लोगों की पहचान की गई है और सभी को ट्रेस कर लिया गया है. इन सभी की शुरूआती जांच कर ली गई है और सभी स्वस्थ पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इनको सभी को अपने अपने घरों में आइसोलेशन के लिए रखा गया है. इनमें से अधिकांश ने अपने आइसोलेशन का समय पूरा कर लिया है.
सिरसा में कोरोना के 18 सैंपल में 13 निगेटिव, 5 के रिपोर्ट आने बाकी उन्होंने बताया कि सिरसा जिला में अभी तक कुल 18 लोगों को सैंपल लिए गए हैं. जिसमें से 13 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 5 की रिपोर्ट आनी बाकी है.
वहीं नागरिक अस्पताल में अलग से फ्लू ओपीडी की व्यवस्था की गई है, जो 24 घंटे खुली रहती है. इसके अलावा अलग से टेंट लगा कर नागरिक अस्पताल में आने वालों लोगों की पहले जांच की व्यवस्था की गई है जहां सबसे आने वाले रोगियों की पहचान की जाती है फिर उन्हें संबधित विभाग में भेजा जाता है। उन्होंने बताया कि सामन्य ओपीडी सेवाओं को फिलहाल स्थगित की गई है केवल इमरजेंसी ही ली जा रही है.
ये भी पढ़ेंः-हरियाणा में जेल में बंद कैदियों को मिलेगी तीन महीने तक की सजा में माफी