सिरसा: जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. शनिवार को जिले में 42 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 547 पहुंच गई है. जिले में अब 238 एक्टिव केस हैं. जिसमें से 132 मरीज होम आइसोलेशन में और 106 मरोजों को अस्पताल में दाखिल किया गया है.
वहीं, शनिवार को चार मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. अब सिरसा में ठीक होने वालों की संख्या 303 तक पहुंच चुकी है लेकिन सिरसा में लगातार जिस प्रकार से कोरोना मरीजों के संपर्क में आने से कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं, ये चिंता का विषय है.
सिरसा में शनिवार को मिले रिकॉर्ड 42 नए कोरोना केस, देखें वीडियो सिरसा के सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र नैन ने बताया कि आज जो 42 मामले सामने आए हैं वो अब तक के एक दिन में आने वाले सर्वाधिक मामले हैं. उन्होंने कहा कि आज आए इन मामलों में ऐलनाबाद के वॉर्ड नंबर-16 से 12 कोरोना संक्रमित एक साथ मिले हैं जो कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं.
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार डबवाली से 8, सिरसा के सी ब्लॉक से 7, कालावाली से 4 केस शामिल हैं. उन्होंने बताया की जिस प्रकार केस बढ़ रहे हैं, ये लोगों की लापरवाही का परिणाम है. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि सावधानी बरतें और बिना वजह बाहर ना निकले.
ये भी पढ़ें- शराब घोटाला: SET की रिपोर्ट है मजाक, हाई कोर्ट के सिटिंग जज से हो जांच- सैलजा