हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में कोरोना से तीसरी मौत, 42 साल के व्यक्ति ने तोड़ा दम - sirsa corona case number

सिरसा में शनिवार को कोरोना वायरस से 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. जिले में कोरोना के कारण हुई ये तीसरी मौत है.

sirsa corona virus update
sirsa corona virus update

By

Published : Aug 1, 2020, 6:28 PM IST

सिरसा: जिले में शनिवार को कोरोना वायरस के कारण 42 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. जिले में ये कोरोना की वजह से अब तक की तीसरी मौत है. वहीं सिरसा में शनिवार को 4 नए कोरोना के केस सामने आए हैं. जिले में एक्टिव केसों की संख्या 150 हैं. जिसमें से 81 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है तो वहीं 69 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र ने बताया कि लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब तक सिरसा में लगभग 400 मामले सामने आ चुके हैं तो वहीं 247 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

सिरसा में कोरोना से तीसरी मौत, देखें वीडियो

सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र ने बताया कि सिरसा में शनिवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक व्यक्ति जेजे कॉलोनी का रहने वाला था. पिछले कई दिनों से ये व्यक्ति प्राइवेट अस्पताल से इलाज करवा रहा था. वहां से उसे नागरिक अस्पताल में रेफर किया गया था. लेकिन मरीज अस्पताल में दाखिल नहीं हुआ. आज वो अस्पताल में पहुंचा तो उसकी हालत गंभीर थी. उसके सैंपल लेकर जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि मृतक व्यक्ति सहित शनिवार को सिरसा में कोरोना के 4 नए मामले आए हैं. वहीं 4 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. उन्होंने बताया कि सिरसा में अबतक 400 कोरोना के मामले सामने आए हैं. इनमें तीन मरीजों की मौत हो चुकी है. 247 मरीज अब तक स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. डॉ. नैन ने बताया कि सिरसा में अब एक्टिव केसों की संख्या 150 है जिनमें से 81 मरीजों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. 69 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: गौ मांस के शक में पिकअप ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई, 1 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details