सिरसा: नागरिक अस्पताल में शनिवार को मरीजों के तीमारदारों ने अस्पताल के मुख्य गेट को बंद कर प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि रातभर बिजली आपूर्ति ठप (Sirsa civil hospital no electricity) रही. जिस कारण मरीजों, नवजात बच्चों व प्रसूताओं को परेशानी हुई. जिससे गुस्साए मरीजों के तीमारदारों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया.
सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाया. उसके बाद परिजन ट्रामा सेंटर के बाहर बैठ गए. खबर है कि नागरिक अस्पताल में पिछले कई दिनों से बिजली की समस्या आ रही है. जच्चा-बच्चा को इस दौरान काफी परेशानी हुई. जिसके बाद परिजन जच्चा-बच्चा के साथ सामान्य अस्पताल के बाहर आकर बैठ गए. परिजनों ने अस्पताल का गेट बंद कर प्रदर्शन किया.
नवजात को अस्पताल के बाहर लेटाकर परिजनों ने किया प्रदर्शन सिरसा नागरिक अस्तपाल के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए महिला कलो देवी ने कहा कि सारी रात लाइट नहीं रही. कल रात को बच्चे का जन्म हुआ है. गर्मी में ये बच्चा कैसे रह सकता है. हम रात से यहां बैठे हैं. स्टॉफ को कहा तो उन्होंने भी गर्मी में बैठने की बात कही.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में पति ने पत्नी के चेहरे पर फेंका तेजाब, सफदरजंग में चल रहा इलाज
मीडिया से बातचीत करते हुए खुशदीप खान और जगतार सिंह ने बताया कि नागरिक अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम है. पिछले चार दिनों से लाइट की दिक्कत आ रही है. गंदगी भी बहुत है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. रात से यहां लाइट नहीं है. नागरिक अस्पताल के गेट के बाहर प्रदर्शन करने के बाद कुछ कमरों में लाइट आई है. जिला प्रशासन से मांग है कि इस अव्यवस्था को दुरुस्त करवाया जाए.