हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: कोरोना रिपोर्ट नहीं मिलने पर युवाओं का अस्पताल के बाहर प्रदर्शन - sirsa protest

रविवार को सिरसा में सेना भर्ती से पहले कोरोना रिपोर्ट नही मिलने पर आक्रोशित युवाओं ने नागरिक अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन किया.

कोरोना रिपोर्ट नही मिलने पर युवाओं ने किया प्रदर्शन
कोरोना रिपोर्ट नही मिलने पर युवाओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 28, 2021, 8:54 PM IST

Updated : Feb 28, 2021, 10:53 PM IST

सिरसा:जिले में सेना भर्ती से पहले कोरोना रिपोर्ट नही मिलने पर आक्रोशित युवाओं ने रविवार को नागरिक अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन किया. बता दें कि शनिवार व रविवार को लगातार अस्पताल के चक्कर काटने के बाद भी रिपोर्ट नहीं मिलने पर युवा आक्रोशित हो गए और धरना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें:सिरसा में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को किसानों ने दिखाए काले झंडे

प्रदर्शनकारियों में अनिल कुमार व प्रदीप कुमार ने बताया कि वे दो दिनों से लगातार रिपोर्ट लेने के लिए चक्कर काट रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी टाल-मटोल कर रहे हैं. हम लैबोरेटरी में गये तो उन्होंने 100 रुपये मांगे जबकि हिसार कैंट में भर्ती में रात एक बजे हमारी इंट्री होनी है. अभी तक रिपोर्ट नही मिली है हम लोगो की एक साल की तैयारी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण बर्बाद हो जाएगी. इसी के विरोध में अब सभी ने सड़क पर जाम लगाया है.

ये भी पढ़ें:सिरसा: कार सवार युवक 2 किलो 100 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार

सड़क पर जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. युवाओं को शीघ्र रिपोर्ट उपलब्ध करवाने का आश्वासन देकर धरना हटवाया गया है.

Last Updated : Feb 28, 2021, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details