सिरसा:लॉकडाउन के दूसरे दिन कल के मुकाबले आज काफी असर देखने को मिल रहा है. कल के मुकाबले आज जिला प्रशासन और पुलिस ज्यादा सख्त दिखाई दे रही है. कोरोना के खतरे को देखते हुए अधिकांश लोग अपने घरों में हैं.
हालांकि आज भी कुछ लोग सड़कों पर घूमते नजर आए. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है और उनके चालान के साथ गाड़ियां भी जब्त कर रही है. वहीं जो लोग पुलिस के समझाने के बाद भी नहीं मान रहे उनके उपर डंडों का प्रयोग किया जा रहा है.
लॉकडाउन की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने जरूरी सामानों की दुकानों को खोलने का समया निर्धारित किया है. जिसमें दूध की दुकानें सुबह 7 बजे से 9 बजे तक खुलेंगे. वहीं सब्जी और फलों की दुकानें सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी. जबकी किराने की दुकान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगे. वहीं मेडिकल शॉप को पूरे दिन खोलने के आदेश जारी किए गए हैं.