सिरसा:सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में हरियाणा के सिरसा से पकड़े गये आरोपी संदीप उर्फ केकड़ा ने पंजाब पुलिस की पूछताछ में एक बड़ा खुलासा किया (sidhu moose wala murder case) है. सूत्रों के मुताबिक केकड़ा ने पूछताछ में बताया कि मूसेवाला की रेकी के बदले उसे सिर्फ 15 हजार रुपए मिले थे. उसने कहा कि उसे मूसेवाला की हत्या के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी. उससे सिर्फ रेकी करवाई जा रही थी. पुलिस जांच में सामने आया था कि हत्या के दिन संदीप केकड़ा मूसेवाला के घर गया था. उसने वहां चाय पी, फिर मूसेवाला के साथ सेल्फी ली. इसके बाद कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को जानकारी दी थी.
हत्या के दिन केकड़ा की 13 बार गोल्डी बराड़ से हुई बात-पुलिस सूत्रों ने ये भी बताया कि पूछताछ मेंकेकड़ा ने कहा कि मूसेवाला की रेकी करने के बदले शार्प शूटर को पनाह देने वाले प्रभदीप पब्बी ने उसे 15 हजार रुपए दिए. पुलिस पूछताछ में संदीप केकड़ा ने बताया कि उसकी कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से हत्या वाले दिन 13 बार बात हुई है. वह गोल्डी बराड़ (Goldy Barar) को मूसेवाला की हर मूवमेंट की जानकारी देता (sandeep kekda) रहा.
उसने ही गोल्डी को बताया कि मूसेवाला बिना गनमैन के जा रहा है. मूसेवाला जिस जीप में जा रहा है, वह बुलेट प्रूफ नहीं है. मूसेवाला के साथ 2 लोग और हैं लेकिन उनके पास हथियार नहीं हैं, हालांकि केकड़ा अब भी यह दावा कर रहा है कि उसे नहीं पता कि गोल्डी बराड़ बड़ा गैंगस्टर है और वह मूसेवाला की हत्या करने के लिए उससे मुखबिरी करवा रहा था.