हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शिरोमणी अकाली दल ने सिरसा में भरी हुंकार, हरियाणा में सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान

हरियाणा के सियासी दंगल में चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी शिरोमणी अकाली दल ने सिरसा में जन चेतना रैली से चुनावी बिगुल बजा दिया है. रैली को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर बादल ने जनता का विश्वास जीतने के लिए सारे पैंतरे और दावपेंच आजमाए.

रैली को संबोधित करते सुखबीर बादल

By

Published : Feb 17, 2019, 6:56 PM IST


सिरसाः रैली को संबोधित करते हुए हरियाणा में सियासी जमीन तलाश रहे शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कास्ट कार्ड खेला तो वहीं सिखों पर इमोशनल कार्ड भी इस्तेमाल किया. सुखबीर बादल ने मंच से ऐलान किया की हम हरियाणा की सभी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे.

सुखबीर बादल ने कहा कि हरियाणा में 90 में से 35 सीटों पर सिखों एवं पंजाबी मतदाताओं की निर्णायक भूमिका है और अब वक्त आ गया है इस ताकत को पहचानने का.

सिरसा को बना देंगे भटिंडा
इस दौरान उन्होंने सिरसा के लोगों से आगामी चुनाव में समर्थन मांगते हुए कहा कि आप हमें सियासी ताकत दे दो, तो हम भी पंजाब के भटिंडा की तरह सिरसा की तस्वीर बदल देंगे. हालांकि इस जनचेतना रैली में सुखबिर बादल ने विपक्ष पर कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन कांग्रेस पर आरोपों की झड़ी लगा दी.

शिरोमणी अकाली दल की रैली

इमोशनल कार्ड से कांग्रेस पर वार!
खबीर बादल ने इमोशनल कार्ड का इस्तेमाल करते हुए कहा कि कांग्रेस जनता की दुश्मन है. कांग्रेस ने हजारों सिखों का कत्लेआम करवाया, तोपों-टैंकों से गुरुद्वारों पर हमले करवाए जिसे कौम कभी भूला नहीं सकती.

अब कास्ट कार्ड की बारी?
वहीं कास्ट कार्ड खेलते हुए सुखबीर ने कहा कि पंजाबी एक ताकतवर, मेहनती व स्वाभिमानी कौम है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में हिस्सेदारी हो गई तो पंजाब की तरह हरियाणा में ट्यूबवैल के बिल माफ कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details