सिरसा:चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया के कई देशों में फैल चुका है. कोरोना वायरस से चीन में अबतक 361 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 17 हजार से ज्यादा केस की पुष्टि हो चुकी है. भारत में भी 6 लोगों में यह वायरस पाया गया है. इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी सतर्कता बरत रही है.
चीन से आने वाले यात्रियों से भरवाए जा रहे सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म
स्वास्थ्य विभाग की टीम चीन से आये यात्रियों को ट्रेक करने के लिए टोल प्लाजा और कॉमन सर्विस सेंटर पर सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरवा रही है. जिनमें यात्रियों को अपने बारे में जानकारी देनी होगी कि वे चीन के कौन से शहर से आएं हैं, किस फ्लाइट से आएं हैं, सीट नंबर क्या था और कहीं कोरोना वायरस के लक्षण तो नहीं. चीन से आने वाले यात्रियों पर पूरी निगाह रखी जाएगी और हर दिन उनसे स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जाएगी. टोल प्लाजा और कॉमन सर्विस सेंटर पर तैनात कर्मचारी इन सेल्फ डिक्लरेशन फार्म को वॉटसअप व ई मेल के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचाएंगे.
चीन से आने वाले यात्रियों से टोल प्लाजा पर भरवाए जा रहे हैं सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म इसे भी पढ़ें: करनाल से सामने आया कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, 13 जनवरी को चीन से भारत लौटा है युवक
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सुमित कुमार ने बताया कि कोराना वायरस को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने चीन से आने वाले यात्रियों को ट्रैक करने के लिए टोल प्लाजा पर सेल्फ डिक्लरेशन फार्म उपलब्ध करवाएं है. इनके माध्यम से चीन से आने वाला यात्री अपनी जानकारी दे सकता है. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग उस पर निगाह रखेगा. उन्होंने बताया कि अगर कहीं संदिग्ध लक्षण दिखाई दिये तो उसके उपचार के लिए उसे नागरिक अस्पताल भेजा जायेगा.
कर्मचारियों को वायरस के प्रति किया जा रहा है जागरूक
टोल प्लाजा के मैनेजर पवन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों को कोरोना वायरस के संबंध में जागरूक किया. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को चीन से आने वाले यात्रियों को सेल्फ डिक्लरेशेन फार्म भरने संबंधित जानकारी दी और मास्क का उपयोग करने को कहा. इसी को लेकर अब आने जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रहे है.