सिरसा:किसानों पर हुए देशद्रोह के मुकदमों (Farmers Sedition Case) का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. जहां किसानों की रिहाई की मांग को लेकर रातभर किसानों ने सड़क पर डेरा डाले रखा तो वहीं रविवार सुबह किसानों का ये धरना पक्के मोर्च में तबदील हो गया है. किसानों ने अब दक्ष प्रजापति चौक पर टेंट लगा दिया है और कहा कि जब तक रिहाई नहीं होगी, तब तक यहां से नहीं उठेंगे.
किसानों ने रात खुले में गुजारने के बाद आज सुबह यहां पक्का टेंट लगा दिया. किसानों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक हम लघु सचिवालय परिसर के बाहर धरने पर बैठे रहेंगे. वहीं किसानों के पक्के टैंट को देख एसडीएम सिरसा सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन किसान नहीं माने.
देशद्रोह मामला: अल्टीमेटम खत्म, पुलिस नहीं मानी, आमरण अनशन पर बैठे किसान ये भी पढ़ें:देशद्रोह मामला: किसानों ने सड़क पर गुजारी रात, आज दोपहर 12 बजे तक का दिया है अल्टीमेटम
वहीं किसानों ने आज दोपहर 12 बजे तक का समय दिया था लेकिन पुलिस प्रशासन से किसानों की बात नहीं मानी. जिसके बाद किसानों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. किसानों पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मांग को अनदेखा किया गया है. किसान नेता बलदेव सिंह ने कहा कि जब तक हमारे गिरफ्तार हुए किसान साथी रिहा नहीं हो जाते तब तक मेरा आमरण अनशन इसी तरह जारी रहेगा और मैं अन्न का एक दाना तक नहीं खाऊंगा. उन्होंने कहा कि या तो हमारे किसान भाई रिहा होंगे या में अपनी अंतिम सांस लूंगा.
ये भी पढ़ें:किसान देशद्रोह मामला: किसानों का प्रशासन को खुला अल्टीमेटम, 12 बजे तक हल नहीं निकला तो...
आपको बता दें कि 17 जुलाई यानि कल किसानों की महापंचायत हुई थी. जिसमें किसानों के बड़े नेता राकेश टिकैत भी शरीक हुए थे. महापंचायत के दौरान आईजी से बातचीत के ऑफर के बाद किसानों की कमेटी बनी जिसने प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की. वहीं बातचीत विफल रही, तो किसानों ने रोड जाम कर दिया.