हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एसडीएम ने रैनबसेरे का किया निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायजा

एसडीएम जयवीर यादव ने कहा कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए किसी भी मुसाफिर या अन्य जरूरतमंद व्यक्ति को कोई परेशानी ना आए, इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध कर रहा है और सभी रैनबसेरों में मुसाफिरों और जरूरतमंद व्यक्तियों के ठहरने के लिए हर तरह के प्रबंध किए जा रहे हैं.

sirasa
sirasa

By

Published : Dec 15, 2019, 10:14 AM IST

सिरसाः देर रात सिरसा के एसडीएम जयवीर यादव ने अधिकारियों सहित रैन बसेरों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. सर्दी के मौसम में बाहर से आने जाने वाले मुसाफिरों को कोई परेशानी ना आए और वो खुले आसमान तले रात न गुजारे, इसके लिए सिरसा में जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. प्रशासन ने सिरसा में रैनबसेरे बनवाए हैं, जहां पर मुसाफिर और कामकाज के सिलसिले में आने जाने वाले लोग रात में ठहर सकें.

रैनबसेरों में लोगों की सुविधाओं का ख्याल

रैनबसेरों में महिला और पुरुषों के रहने की व्यवस्था अलग-अलग की गई है, साथ ही गर्म पानी और दूसरी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं. यहां रात गुजारने आने वाले लोगों का ID प्रूफ चेक कर उन्हें ठहराया जाता है, ताकि कोई असमाजिक तत्व जरूरत के बहाने ना आ जाए.

एसडीएम ने रैनबसेरे का किया निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायजा

ये भी पढ़ेंः- यूपी और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

बस स्टैण्ड और रेलवे स्टेशनों के पास बनेंगे रैन बसेरे

एसडीएम जयवीर यादव ने कहा कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए किसी भी मुसाफिर या अन्य जरूरतमंद व्यक्ति को कोई परेशानी ना आए, इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध कर रहा है. और सभी रैन बसेरों में मुसाफिरों और जरूरतमंद व्यक्तियों के ठहरने के लिए हर तरह के प्रबंध किए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के नजदीक भी रैनबसेरे शुरू कर दिए जाएंगे. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को उसका लाभ मिल सके.

जरुरतमंदों को पहुंचाया जाएगा रैनबसेरों तक

वहीं उन्होंने कहा कि नगर पार्षदों के माध्यम से एक कमेटी भी बनाई गई है, जिससे जहां पर भी कोई रात को बाहर सोता दिखाई दे या कोई जरूरतमंद रैनबसेरों के बारे में पूछे तो उसे वहां तक पहुंचाया भी जाएगा.

ये भी पढ़ेंः- नशे के खिलाफ ईटीवी भारत हरियाणा ने उठाई आवाज, सियासी गलियारों में तेज हुई हलचल

ABOUT THE AUTHOR

...view details