हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में सर्व कर्मचारी संघ का थाली बजाकर प्रदर्शन, डीसी को सौंपा ज्ञापन

सिरसा लघु सचिवालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और डीसी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.

By

Published : Aug 5, 2020, 5:22 PM IST

sarv karmchari union protest in sirsa
सिरसा में सर्व कर्मचारी संघ का थाली बजाकर प्रदर्शन, डीसी को सौंपा ज्ञापन

सिरसा: अनुभव के आधार पर डीसी रेट लागू किए जाने की मांग को लेकर सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले जिलेभर के कर्मचारियों ने लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इससे पहले सर्व कर्मचारी संघ के सदस्य चौटाला हाउस के पास देवीलाल पार्क में एकत्रित हुए और उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. कर्मचारियों के बढ़ते रोष को देखते हुए कालांवाली के एसडीएम ने कर्मचारियों से ज्ञापन लिया और उन्हें कल डीसी सिरसा से बातचीत कर उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया.

सिरसा में सर्व कर्मचारी संघ का थाली बजाकर प्रदर्शन, डीसी को सौंपा ज्ञापन

सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान मदन लाल खोथ ने बताया कि सर्व कर्मचारी संघ लंबे समय से कर्मचारियों के हितों को धयान में रखते हुए अनुभव के आधार पर डीसी रेट लागू करवाने को लेकर संघर्ष कर रहा है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में अनुभव के आधार पर डीसी रेट लागू कर दिया गया है, लेकिन सिरसा में जिला प्रशासन की नियत डीसी रेट को लेकर ठीक नहीं है. अधिकारी जान बूझकर अनुभव आधार पर डीसी रेट को लागू नहीं करना चाहते.

ये भी पढ़िए:राम मंदिर पर बोले विज- सैकड़ों वर्षों की मेहनत रंग लाई है, आज हर हिंदुस्तानी को बधाई है

मदन लाल खोथ ने कहा कि कालांवाली के एसडीएम को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है. वहीं एसडीएम ने कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल को वीरवार को बातचीत के लिए बुलाया है. वहीं जेबीटी और एचटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने भी इस मौके पर कर्मचारियों का समर्थन करते हुए सरकार से नए पदों पर भर्ती के लिए ज्ञापन कालांवाली एसडीएम को सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details