सिरसाः कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश में कांग्रेस नेतृत्व में बदलाव करके भले ही नेताओं की नूराकुश्ती को थामने की कोशिश की है, लेकिन हरियाणा कांग्रेस में मचा घमासान अभी शांत होता दिखाई नहीं दे रहा है.
प्रदेश अध्यक्ष पद से अशोक तंवर को हटाकर कुमारी शैलजा को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से अशोक तंवर के समर्थक नाराज दिखाई दे रहे हैं. इसी का असर सिरसा के कांग्रेस भवन में देखने को मिला. जहां सिरसा के कांग्रेस भवन के सचिव संगीत कुमार से कुछ लोगों ने मारपीट की. हमलावर खुद को अशोक तंवर का समर्थक बता रहे थे.
दरअसल संगीत कुमार को जैसे ही अशोक तंवर को कांग्रेस प्रदेश अध्य्क्ष की कुर्सी से हटाए जाने और कुमारी शैलजा को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की सूचना मिली, उन्होंने अशोक तंवर की जगह कुमारी शैलजा की फोटो लगा दी. इसके साथ ही कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की भी फोटो लगाकर फेसबुक पर शेयर कर दी.
क्लिक कर देखें कांग्रेस भवन के सचिव के साथ मारपीट का वीडियो. जिसके बाद खुद को तंवर समर्थक बता रहे लोगों का गुस्सा संगीत कुमार पर फूट पड़ा. संगीत कुमार ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने तंवर की फोटो हटाने का विरोध करते हुए उनके साथ मारपीट की और कुमारी शैलजा, भूपेंद्र सिंह हुडा के साथ कांग्रेस की अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी अपशब्द कहे.
संगीत कुमार ने अपने साथ मारपीट की शिकायत पुलिस के साथ-साथ कांग्रेस के सीनियर नेताओं को भी दे दी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.