सिरसा:रोडवेज़ कर्मचारियों ने मंगलवार को रोडवेज जीएम को ज्ञापन सौंपा. यह ज्ञापन ड्राइवरों को सरप्लस करने की बजाय रोडवेज के बेड़े में और बसें भर्ती करने को लेकर सौंपा गया. बता दें कि परिवहन निगम द्वारा 1000 ड्राइवरों को सरप्लस किया जा रहा हैं. उन्हें विभिन्न विभागों भेजा रहा हैं. इसी के चलते हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी ने जीएम को ज्ञापन सौंपा.
सिरसाः रोडवेज जीएम को सौंपा ज्ञापन,14 नई बसों की मांग - सिरसा 14 नई बसे
रोडवेज़ कर्मचारियों ने मंगलवार को रोडवेज जीएम को ज्ञापन सौंपा और रोडवेज़ कर्मचारियों ने जीएम के आगे मांग रखी की परिवहन निगम द्वारा जो ड्राइवरों को विभिन्न विभागों में भेजा रहा हैं उन्हें ना भेजा जाए और रोडवेज के बेड़े में 14 नई बसें लाई जाए.
रोडवेज़ कर्मचारियों ने मंगलवार को रोडवेज जीएम को ज्ञापन सौंपा
ये भी पढे़ं-एक साल बाद भिवानी से दिल्ली के लिए रोडवेज बस सेवा हुई बहाल
सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान मदन लाल ने बताया कि पूरे हरियाणा में मंगलवार को 2 घण्टे का रोष प्रदर्शन किया गया. रोडवेज द्वारा जो 1000 ड्राइवरों को सरप्लस करने का तुगलकी फरमान जारी किया गया है उसको लेकर हमने रोष जताया है. उन्होंने कहा हम लम्बे समय से मांग कर रहे हैं की रोडवेज के बेड़े में 14 नई बसें भर्ती की जाए ताकि आमजन को भी राहत मिले ओर जो बेरोजगार है उन्हें रोजगार मिले.