हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

निजी बसों के परमिट देने का रोडवेज कर्मचारियों ने किया विरोध, जगह-जगह नागरिक सम्मेलन - cmo haryana

रोडवेज कर्मचारियों ने बुधवार को तालमेल कमेटी के बैनर तले सिरसा के बस अड्डा परिसर में नागरिक सम्मलेन किया. सरकार द्वारा निजी बसों को रोडवेज के बेड़े में शामिल किये जाने के विरोध में तालमेल कमेटी नागरिक सम्मलेन का आयोजन कर रही है.

निजी बसों के परमिट देने का रोडवेज कर्मचारियों ने किया विरोध.

By

Published : Jul 10, 2019, 3:11 PM IST

सिरसा:सम्मेलन के दौरान रोडवेज कर्मचारियों एक बार फिर सरकार की नीतियों का विरोध किया. तालमेल कमेटी के सदस्य दलबीर किरमारा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा 700 निजी बसों को रोडवेज के बेड़े में शामिल किये जाने के विरोध में कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

दलबीर किरमारा ने कहा कि सरकार ने निजी बसों को परमिट जारी कर दिए हैं. इसी के चलते तालमेल कमेटी ने फैसला लिया है कि प्रदेश के 4 रोडवेज डिपो में नागरिक सम्मलेन किये जायेंगे. इसी तरह से कर्मचारियों की आवाज को बुलंद करेंगे. उन्होंने कहा कि 20 अगस्त को हम राज्यपाल हरियाणा को एक ज्ञापन भी सौंपेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details