सिरसा: रोडवेज कार्यालय में मंगलवार को विजिलेंस की टीम द्वारा कार्रवाई की गई. जिसके बाद रोडवेज कर्मचारियों ने काम पर ना जाने की चेतावनी देते हुए खूब हंगामा किया. कर्मचारियों का कहना है कि विजिलेंस की टीम द्वारा तीन निर्दोष कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसको लेकर वो प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विजिलेंस ने उन्हें जल्द रिहा नहीं किया तो वो एक बड़ा आंदोलन करेंगे.
बस स्टैंड कर्मचारी नेता रामकुमार चूरनियां और भीम सिंह ने कहा कि क्लर्क ओमप्रकाश से विजिलेंस टीम ने राशि बरामद कर उसे गिरफ्तार किया, लेकिन दूसरे क्लर्क पृथ्वी से कुछ भी बरामद नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि उसे बेवजह फंसाया जा रहा है. साथ ही दो अन्य कर्मचारी को भी गलत गिरफ्तार किया गया है. इसी को लेकर कर्मचारियों में रोष है. उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.