सिरसा:हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा (Deputy Speaker Ranbir Gangwa Car Attack) की गाड़ी पर हमला करने के मामले में दो नामजद और करीब सौ किसानों पर देशद्रोह (Farmers Sedition Case) का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में पांच किसानों की गिरफ्तारी भी हुई है. इन पांच किसानों में से तीन किसान गांव फग्गू, एक किसान गांव रंगा व एक किसान सिरसा से ही है.
किसानों की गिरफ्तारी के बाद किसान जत्थेबंदियों में रोष बढ़ गया है. उसी के चलते किसानों द्वारा बीते दिन शहीद भगत सिंह स्टेडियम में महापंचायत का आयोजन भी किया गया. जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत सहित कई अन्य किसान नेताओं ने शिरकत की. केस हटाने और गिरफ्तार किसानों की रिहाई को लेकर किसानों ने लघु सचिवालय परिसर के बाहर धरना भी शुरू कर दिया है. इन सभी के बाद अब जानना ये होगा कि जिन-जिन गांवों से किसानों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तारी के बाद उन गांवों में माहौल किस तरह का है.
इसी विषय को लेकर आज गांव फग्गू और रंगा के किसानों व गिरफ्तार हुए किसानों के परिजनों से बातचीत की गई. बातचीत के दौरान गांव फग्गू से गिरफ्तार हुए बलकौर सिंह के बेटे लखविंदर सिंह ने पूरा वाक्या बताया. उन्होंने कहा कि उस दिन सुबह करीब 6 बजे का समय था. हम सभी सो रहे थे तभी अचानक तीन गाड़ियों में 20 से 25 पुलिसकर्मी आए और मेरे पापा को साथ ले गए. लखविंदर ने बताया के हमने पुलिसकर्मियों से पूछने की बहुत कोशिश की, लेकिन उन्होंने हमें कोई जवाब नहीं दिया.
ये भी पढ़ें-पुलिस शीशे तोड़े तो कोई बात नहीं, किसान तोड़े तो देशद्रोही, सुनिए टिकैत का बड़ा बयान