सिरसाः सिरसा में करीब 2 दर्जन बड़े-बड़े कोचिंग एवं कम्प्यूटर सेंटर हैं. जिनमें काफी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स कोचिंग लेने आते हैं. सूरत में हुए अग्निकांड के बाद सिरसा के कोचिंग सेंटर्स के मालिक खुद सदमे में हैं. जिसकी वजह से उन्होंने अपने कोचिंग और कम्प्यूटर सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था में इजाफा किया है और अपने स्टूडेंट्स को भी ऐसे दुर्घटना से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं.
कोचिंग सेंटर के मालिक अरुण मेहता ने ईटीवी भारत को बताया कि वो सूरत में हुए अग्निकांड से बहुत दुखी हैं. उनके कोचिंग सेंटर में ऐसा न हो उसके लिए उन्होंने सेंटर में ऐसा मटेरियल इस्तेमाल किया है जो जल्दी से आग नहीं पकड़ते. साथ ही उन्होंने जो इलेक्ट्रिसिटी की वायरिंग करवाई है वो भी फायर प्रूफ है. उन्होंने कहा कि ये कम्प्यूटर सेंटर है, जिसमें शॉट सर्किट हो सकता है, लेकिन हमने बच्चों को वो सारे उपकरण दिए हैं जिससे वो तुरंत आग से निपटारा पा सकते हैं.