हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'20 जनवरी तक कैदियों से मोबाइल पकड़े जेल सुपरिटेंडेंट, नहीं तो होगी कार्रवाई'

जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि वो हरियाणा के सभी जेल सुपरिटेंडेंट को 20 जनवरी का वक्त दे रहे हैं. इन 9 दिनों में वो जेल में बंद कैदियों से मोबाइल ले लें. इसके बाद अगर दोबारा कैदियों के पास मोबाइल मिला तो कैदियों से पहले जेल सुपरिटेंडेंट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला
कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला

By

Published : Jan 11, 2020, 12:55 PM IST

सिरसा:कैबिनेट मंत्री बनने के बाद से रणजीत चौटाला कई बड़े बयान दे चुके हैं. कभी वो बिजली का बिल नहीं देने वालों के बच्चों को परीक्षा नहीं देने की बात कहते हैं तो कभी वो 15 दिन के अंदर हरियाणा के सभी गांव में बिजली पहुंचाने का दम भरते हैं. एक बार फिर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने जेल में मिल रहे मोबाइलों पर बयान दिया है.

रणजीत चौटाला का एक और बयान
सिरसा में प्रेस वार्ता कर रणजीत चौटाला ने कहा कि वो हरियाणा के सभी जेल सुपरिटेंडेंट को 20 जनवरी का वक्त दे रहे हैं. इन 9 दिनों में वो जेल में बंद कैदियों से मोबाइल ले लें. इसके बाद अगर दोबारा कैदियों के पास मोबाइल मिला तो कैदियों से पहले जेल सुपरिटेंडेंट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

क्लिक कर सुने क्या बोले रणजीत चौटाला

जेल सुपरिटेंडेंट को जेल मंत्री की चेतावनी
रणजीत चौटाला यही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि पानीपत में की गई कार्रवाई से सबको सीख मिलेगी और आने वाले वक्त में वो ऐसी रेड और करेंगे. रणजीत चौटाला ने कहा कि वो एक दिन में 3-3 रेड किया करेंगे.

ये भी पढ़िए:फरीदाबाद: केंद्रीय मंत्री कृषणपाल गुर्जर ने ऐसे किया जनता को CAA के प्रति जागरूक

बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब रणजीत चौटाला ने कोई बड़ा बयान दिया हो. हाल ही में उन्होंने बिजली का बिल नहीं देने वालों पर बड़ा बयान देते हुए कहा था कि जो बिजली का बिल नहीं देते है. उनके बच्चों को हरियाणा सरकार किसी भी परीक्षा में बैठने नहीं देगी. हालांकि बाद में रणजीत चौटाला ने अपने इस बयान पर सफाई पेश की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details