हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राहुल गांधी हैं ऐसे सेनापति जो काट रहे खुद की ही सेना- रणजीत चौटाला - रणजीत चौटाला सिरसा

कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर कई सियासी वार किए. इसके साथ ही उन्होंने बरोदा उपचुनाव में बीजेपी की जीत का भी दावा किया.

ranjit singh chautala statement on rahul gandhi
राहुल गांधी हैं ऐसे सेनापति जो काट रहे खुद की ही सेना- रणजीत चौटाला

By

Published : Aug 6, 2020, 2:48 PM IST

सिरसा: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज बताया और राहुल गांधी को ऐसा सेनापति जो अपनी ही फौज को काटने में लगे हैं.

रणजीत चौटाला ने कहा कि देश और प्रदेश में अब कांग्रेस का अस्तित्व खतरे में है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ऐसे सेनापति हैं, जिनके बस में कुछ भी नहीं है. सेनापति खुद अपनी फौज को काटने में जुटे हैं. शरद पवार, ममता बनर्जी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट भी पार्टी से बाहर हो चुके हैं. राहुल गांधी के एक्शन से कांग्रेस खत्म हो रही है.

राहुल गांधी हैं ऐसे सेनापति जो काट रहे खुद की ही सेना- रणजीत चौटाला

बता दें कि रणजीत चौटाला अपने आवास पर जनसमस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. जिस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा.

ये भी पढ़िए:पहली बरसी पर देश कर रहा सुषमा स्वराज को याद, हरियाणा के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

राम मंदिर निर्माण शुरू होने पर पूछे गए सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कल का दिन देश के लिए ऐतिहासिक दिन था. भगवान राम से बड़ा कोई भी नहीं है. दीपावली के अवसर पर होने वाली दीपमाला लोगों ने कल भी की और खुशी का इजहार किया. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण में देश के प्रत्येक नागरिक का सहयोग रहेगा. भव्य मंदिर बनने के बाद देश ही नहीं विदेशों का प्रत्येक नागरिक मंदिर देखने आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details