हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह का ऐलान, प्रदेश में सोलर सिस्टम से जुड़ेंगी ढाणियां

हरियाणा के बिजली एवं ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने रानियां में बड़ा ऐलान करते हुए हरियाणा की ढाणियों को सोलर सिस्टम से जोड़ने की बात कही. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा पर भी निशाना साधा.

ranjit singh chautala

By

Published : Nov 21, 2019, 3:07 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 3:51 PM IST

सिरसा:हरियाणा के बिजली एवं ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने रानियां में बड़ा ऐलान करते हुए हरियाणा की ढाणियों को सोलर सिस्टम से जोड़ने की बात कही. सिरसा जिले की पांचों विधानसभाओं में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरुआत की जाएगी. रानियां में मीडिया से बातचीत करते हुए बिजली मंत्री ने कहा कि ये सोलर सिस्टम ढाणियों को सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाए जाएंगे.

रणजीत सिंह ने इस मौके पर कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस द्वारा गठबंधन की सरकार नहीं चलने के बयान पर पलटवार करते हुए सैलजा को अनाड़ी बताया और कहा कि सैलजा के इस तरह के बयान अपनी हार की निराशा के चलते दिया गया है. उन्होंने कहा कि सैलजा ने कांग्रेस को तबाह किया है. सैलजा की जगह भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पूर्ण रूप से हरियाणा की कमान दी जाती तो हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाती.

सुनिए बिजली मंत्री रणजीत चौटाला का बयान.

बिजली मंत्री ने साथ ही सरकार द्वारा प्रदेश में धान खरीद में जे-फार्म और नमी के नाम पर उजागर हुए घोटाले को लेकर राइस सेलर के खिलाफ जांच के आदेश दिए जाने की सराहना की और कहा कि मुख्यमंत्री किसानों के साथ कोई भी घोटला हो तुरंत कार्रवाई करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनके विभाग में भी कोई गड़बड़ पाई गई तो तुरंत एक्शन लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: जेजेपी-बीजेपी का गठबंधन अटूट, महाराष्ट्र में भी हरियाणा की तरह बनें स्थिर सरकार- डिप्टी सीएम

वहीं कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने रानियां हलके को डार्क जोन बनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस मामले में सीएम मनोहर लाल से चर्चा हो चुकी है और एक बार फिर ड्राइंग तैयार कर सीएम से मुलाकात कर समस्या उनके सामने रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि 200 फुट गहराई तक पानी वाले क्षेत्र को डार्क जॉन से बाहर निकाला जाएगा, मतलब हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अपने हलके रानियां के किसानों को एक और बड़ा तोहफा नए साल से पहले देना चाहते हैं.

Last Updated : Nov 21, 2019, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details