हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राम रहीम को गुपचुप तरीके से मिली एक दिन की पैरौल, जेल मंत्री ने दी सफाई

गुरमीत राम रहीम को मिले एक दिन के पैरोल पर जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी मां बीमार थी इसलिए मिलवाने ले गए थे.

Ranjit Chautala statement on one day parole received by Gurmeet Ram Rahim
Ranjit Chautala statement on one day parole received by Gurmeet Ram Rahim

By

Published : Nov 7, 2020, 1:58 PM IST

Updated : Nov 7, 2020, 3:07 PM IST

सिरसा: साध्वी यौन शोषण मामले में रोहतक के सुनारिया जेल में सजा काट रहे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 24 अक्टूबर को 1 दिन की पैरोल मिली थी, जिसमें वो अपनी बीमार मां से मिलने गुरुग्राम के अस्पताल में गए हुए थे.

राम रहीम के पैरोल जेल मंत्री का बयान

हैरत की बात ये है जब उन्हें पैरोल मिली तो इसका पता किसी को नहीं था. बताया जा रहा है कि हरियाणा सरकार ने गुपचुप तरीके से गुरमीत राम रहीम को पैरोल दी थी. उनकों ये पैरोल बीते 24 अक्टूबर को दी गई थी, जिसका खुलासा अब हुआ है. इस मामले में जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने भी बयान दिया है.

राम रहीम को दी गई गुपचुप पैरोल पर कानून का हवाला देते दिखे जेल मंत्री

दिया कानून का हवाला

इस मामले में जेल मंत्री चौधरी रंजीत सिंह ने कहा 24 अक्टूबर को डेराप्रमुख गुरमीत राम रहीम को उनकी बीमार मां से मिलवाले के लिए ले जाया गया था जो गुरुग्राम के अस्पताल में एडमिट थी. उन्होंने कहा कि पैरोल के मामले में कानून में ये प्रावधान है कि अगर किसी के घर इमरजेंसी हो तो कैदी को 1 दिन के लिए मिलवाने ले जाया जा सकता है.

इसलिए दी गई पैरोल

जेल मंत्री ने कहा कि इसी कानून के तहत पुलिस सिक्योरिटी में गुरमीत राम रहीम को 24 अक्टूबर को उनकी मां से मिलवा कर लाया गया था. उन्होंने कहा कि अगर ये मामला 10 दिन या 15 दिन के पैरोल का होता तब इसमें कोर्ट की बात आती, लेकिन 1 दिन के पैरोल में जेल सुपरिटेंडेंट को अधिकार है कि वो ऐसा कर सकता है उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी पहले से ही थी.

ये भी पढ़ें- अभय चौटाला ने की जहरीली शराब मामले की CBI जांच की मांग

किसी को नहीं लगी भनक

गौरतलब है कि रेप और हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के मुखिया गुरमीत राम रहीम को बीते दिनों एक दिन का परोल मिला था. बताया जा रहा है कि राम रहीम को कड़ी सुरक्षा में रोहतक जेल से गुरुग्राम लाया गया था लेकिन सुरक्षा में लगे जवानों तक को इसकी भनक नहीं थी. सिर्फ सीएम और कुछ अधकारियों को ही इस बात की जानकारी थी.

Last Updated : Nov 7, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details