सिरसा में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से जहां एक तरफ मौसम सुहावना हो गया है. किसानों के मुताबिक ये बारिश उनके लिए फायदेमंद साबित होगी. किसानों की नरमे, कपास और धान की फसल के लिए ये बारिश वरदान साबित होगी. कृषि विभाग भी इस बारिश से फसलों को फायदा होने की बात कह रहा है. कृषि विभाग के उप निदेशक सुखदेव सिंह कंबोज ने बताया कि इस बारिश से नरमे, कपास और धान की फसल को फायदा होगा.
कृषि विभाग ने खेतों में जमा हुए पानी को निकालने के लिए किसानों को निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि सिरसा जिला में 2 लाख हेक्टेयर में नरमे की बिजाई की गई है, लेकिन बारिश होने की वजह से नरमे की चुगाई में जरूर थोड़ी देरी हुई है. वहीं धान की फसल को भी बारिश से फायदा हुआ है. बारिश नहीं होने और तापमान में गिरावट होने की वजह से धान में पत्ता लपेट की बीमारी आ गई थी. अब बारिश होने से ये बीमारी खत्म हो जाएगी और धान की फसल को फायदा मिलेगा.